‘राजनीति में एंट्री’ से पहले ‘मॉडल’ और ‘एयर होस्टेस’ भी रह चुकी हैं भाजपा की खूबसूरत ‘पामेला’
शनिवार, 20 फ़रवरी 2021 (16:51 IST)
बॉलीवुड में ड्रग्स कनेक्शन की खबरें अभी थमी भी नहीं थी कि अब राजनीतिक क्षेत्र में भी नशे की खबरें सामने आ रही हैं। हाल ही में बंगाल की एक खूबसूरत भाजपा नेता के पास से कोकीन मिलने से खबरों का बाजार गर्म हो गया है।
दरअसल, पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में भाजपा युवा मोर्चा की पर्यवेक्षक और हुगली जिले की महासचिव पामेला गोस्वामी को 100 ग्राम कोकीन के साथ पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पामेला के साथ उनके दोस्त प्रबीर कुमार डे को भी गिरफ्तार किया गया है।
पामेला भाजपा के लिए सक्रिय रूप से काम करती हैं, वे सोशल मीडिया में भी काफी एक्टिव रहती हैं। पार्टी की हर गतिविधि की तस्वीरें वे शेयर करती हैं।
बता दें कि पामेला गोस्वामी साल 2019 में भाजपा में शामिल हुईं थी। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत मॉडलिंग से की थी। इसके बाद उन्होंने बतौर एयर होस्टेस भी काम किया। इसके बाद में वे बंगाली टेलीविजन की दुनिया में आ गईं।
फिलहाल पामेला का कहना है कि उन्हें विपक्षी पार्टियों ने अपना निशाना बनाया है और खुद को झूठे केस में फंसाए जाने की बात कही है।