Paytm ने तय किया बिक्री मूल्य 2150 रुपए प्रति शेयर

शुक्रवार, 12 नवंबर 2021 (17:09 IST)
नई दिल्ली। पेटीएम (Paytm) ने अपने आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (IPO) के लिए बिक्री मूल्य 2,150 रुपए प्रति शेयर तय किया है। डिजिटल भुगतान कंपनी पेटीएम द्वारा कंपनी पंजीयक के पास जमा कराए गए अंतिम दस्तावेजों के अनुसार वह 18 नवंबर को शेयर बाजार में अपने शेयरों को सूचीबद्ध कर सकती है।

पेटीएम ने अपने आईपीओ के लिए मूल्य दायरा 2,080 से 2,150 रुपए प्रति शेयर तय किया था। मूल्य दायरे के ऊपरी स्तर पर कंपनी का मूल्यांकन 1.39 लाख करोड़ रुपए बैठता है। इसी के साथ पेटीएम का आईपीओ एशिया-प्रशांत क्षेत्र में अब तक का सबसे बड़ा वित्तीय प्रौद्योगिकी आईपीओ बन गया है।

वहीं वैश्विक स्तर पर स्पेन की कंपनी ऑलफंड्स के बाद यह वैश्विक स्तर पर इस वर्ष का दूसरा सबसे बड़ा वित्तीय प्रौद्योगिकी आईपीओ है।(भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी