आईपीओ से जुड़ी 5 खास बातें...
-One97 Communications ने 18300 करोड़ रुपए में 8300 करोड़ रुपए का फ्रेश इश्यू जारी किया गया है जबकि 10,000 करोड़ रुपए के शेयर ऑफर फॉर सेल में बेचे गए।
-कुल इश्यू का 45% फंड कंपनी ने एंकर इनवेस्टर्स से ही जुटा लिया गया है।
-IPO का प्राइस बैंड 2080-2150 रुपए है। इश्यू का मिनिमम बिड साइज 6 शेयरों का है। इस शेयर के 2300 रुपए के ऊपर लिस्ट होने की उम्मीद है।
-अगर Paytm का यह इश्यू पूरी तरह सब्सक्राइब हो जाता है तो यह भारत का सबसे बड़ा IPO होगा।
-Paytm फ्रेश इश्यू से जुटाए गए फंड का इस्तेमाल नए मर्चेंट्स और ग्राहकों को जोड़ने में करना चाहता है। Paytm ने इसके लिए Pre-IPO फंड भी नहीं जुटाया है।