चीन की खतरनाक चाल, LAC पर बनाई सड़कें और हेलीपैड

रविवार, 22 अक्टूबर 2023 (12:08 IST)
India China conflict : पेंटागन की रिपोर्ट ने LAC पर चीन की खतरनाक चाल का खुलासा किया है। 2020 में गलवान में झड़प के बाद चीन ने लद्दाख और डोकलाम के पास LAC पर सड़कें, गांव, एयरफील्ड, हेलीपैड, हवाई अड्डा आदि का निर्माण किया है।
 
पेंटागन की रिपोर्ट में कहा गया है कि पिछले एक साल में चीन ने भारत से सटी सीमा पर न केवल सैनिकों की संख्या में इजाफा किया है। वह क्षेत्र में इंफ्रास्ट्रक्चर पर भी लगातार काम कर रहा है।
 
रिपोर्ट के मुताबिक, चीनी वेस्टर्न थिएटर कमांड की 3,488 किलोमीटर लंबी LAC पर 2023 तक तैनाती जारी रहेगी। चीन ने पिछले साल लद्दाख की तरफ रिजर्व में 4 कम्बाइंड-आर्म्स ब्रिगेड (CAB) के साथ शिंजियांग और तिब्बत मिलिट्री डिस्ट्रिक्ट्स के दो डिवीजन के समर्थन से एक बॉर्डर रेजिमेंट तैनात की थी।
 
अमेरिकी रक्षा मंत्रालय ने अपनी रिपोर्ट में यह भी बताया है कि चीन ने पिछले एक साल में परमाणु हथियारों की संख्या भी बढ़ाई है। उसके पास अब 500 परमाणु हथियार हैं। चीन का लक्ष्य 2030 तक 1000 परमाणु हथियार बनाने का है। रिपोर्ट में दावा किया गया है कि चीन ऐसी मिसाइलें डेवल्प कर रहा है जिनकी रेंज अमेरिका तक होगी।
 
उल्लेखनीय है कि गलवान घाटी के पास जून 2020 में भारत और चीन के सैनिकों के बीच हिंसक झड़प हुई थी। इसमें चीनी सैनिकों को भारी नुकसान हुआ था। इसके बाद से ही दोनों देशों में LAC पर तनाव बना हुआ है।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी