नई दिल्ली। अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में आई भारी गिरावट के कारण 31 अगस्त को पेट्रोलियम कंपनियों ने पेट्रोल और डीजल के दाम घटाने की घोषणा की है।
ताजा घोषणा के मुताबिक पेट्रोल के दाम 2 रुपए और डीजल के दाम 50 पैसे प्रति लीटर घटाए गए हैं। नई दरें सोमवार मध्यरात्रि से ही लागू हो जाएंगी।
गौरतलब है कि इससे पहले 14 अगस्त को पेट्रोल 1.27 रुपए और डीजल 1.17 रुपए सस्ता हुआ था। अगस्त महीने की पहली तारीख को भी पेट्रोल के दाम में 2.43 रुपए तथा डीजल में 3.60 रुपए प्रति लीटर की कटौती की गई थी।
नई घोषणा के बाद दिल्ली में अब पेट्रोल 61.20 रुपए, जबकि डीजल 44.45 रुपए प्रति लीटर मिलेगा।