लगातार आठवें दिन घटे पेट्रोल के दाम, जानिए क्‍या हैं भाव...

शनिवार, 18 मई 2019 (10:08 IST)
एक बार फिर तेल विपणन कंपनियों ने पेट्रोल के दाम में कटौती कर लोगों को राहत दी है। शनिवार को पेट्रोल के दाम में सात पैसे प्रति लीटर की कमी की गई है, वहीं दूसरी ओर डीजल के दामों में कोई बदलाव नहीं किया गया है।

तेल विपणन कंपनियों की ओर से की गई इस कटौती के बाद आज यानी शनिवार को दिल्ली में पेट्रोल का दाम 71.03 रुपए प्रति लीटर है तो डीजल 65.96 रुपए में बिक रहा है। इसी तरह मुंबई में एक लीटर पेट्रोल की कीमत 76.71 रुपए प्रति लीटर है तो डीजल 69.11 रुपए प्रति लीटर है। कोलकाता में एक लीटर पेट्रोल 73.17 रुपए प्रति लीटर मिल रहा है तो डीजल 67.71 रुपए प्रति लीटर है। चेन्नई में एक लीटर पेट्रोल 73.79 रुपए प्रति लीटर है तो एक लीटर डीजल 69.72 रुपए प्रति लीटर बिक रहा है।

इस तरह एक हफ्ते के दौरान कीमतें 7 फीसदी तक कम हो गई हैं। सरकारी तेल विपणन कंपनियों ने बीते दिन पेट्रोल के दामों में बदलाव नहीं किया था, जबकि डीजल की कीमतों में बदलाव हुआ था। इससे पहले शुक्रवार को पेट्रोल के दाम में 8-9 पैसे की कमी आई थी, तो वहीं डीजल की कीमतों में करीब 5-6 पैसे की बढ़ोतरी देखने को मिली थी। वहीं दूसरी ओर तेल आयात में अप्रैल में 9.26 फीसदी की वृद्धि हुई। बीते माह देश ने 11.38 अरब डॉलर का तेल आयात किया।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी