लगातार छठे दिन सस्‍ता हुआ पेट्रोल और डीजल, जानिए क्‍या हैं आज के भाव...

मंगलवार, 4 जून 2019 (10:51 IST)
अंतरराष्‍ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दाम में लगातार गिरावट होने से इसका असर पेट्रोल और डीजल के दाम पर पड़ रहा है, जिससे मंगलवार को लगातार छठे दिन इनके दामों में कटौती की गई है। तेल विपणन कंपनियों ने पेट्रोल के दाम में सात पैसे, जबकि डीजल के दाम में 20-22 पैसे प्रति लीटर की कमी की है।   
 
खबरों के मुताबिक, पेट्रोल और डीजल के दाम में मंगलवार को लगातार छठे दिन गिरावट दर्ज की गई। तेल विपणन कंपनियों ने पेट्रोल के दाम में सात पैसे जबकि डीजल के दाम में 20-22 पैसे प्रति लीटर की कटौती की। आने वाले दिनों में पेट्रोल और डीजल के दामों में और कमी होने की संभावना है। 
 
तेल विपणन कंपनियों ने मंगलवार को देश के चार महानगरों दिल्ली, कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में पेट्रोल के दाम में सात पैसे प्रति लीटर की कटौती की, जबकि डीजल के दाम दिल्ली और कोलकाता में 20 पैसे, मुंबई में 21 पैसे और चेन्नई में 22 पैसे लीटर घट गए हैं।
 
दिल्ली, कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में पेट्रोल के दाम घटकर क्रमश: 71.23 रुपए, 73.47 रुपए, 76.91 रुपए और 74.01 रुपए प्रति लीटर हो गए हैं, डीजल के दाम भी चारों महानगरों में घटकर क्रमश: 65.56 रुपए, 67.48 रुपए, 68.76 रुपए और 69.36 रुपए प्रति लीटर हो गए हैं।
 
अंतरराष्‍ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दाम में तेजी या मंदी का असर भारत में पेट्रोल और डीजल के दाम पर करीब दो सप्ताह बाद दिखता है। व्यापारिक तनाव की वजह से अंतरराष्‍ट्रीय बाजार बाजार में बीते सत्र में कच्चे तेल का भाव 5 फीसदी से ज्यादा टूटा है। 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी