Petrol Diesel Price Today : आज शुक्रवार को पेट्रोल-डीजल (Petrol Diesel) की कीमतों को लेकर राहतदायी खबर है। भारतीय तेल कंपनियों (Indian oil companies) ने 26 मई के लिए पेट्रोल और डीजल के ताजा भाव जारी कर दिए हैं। आज भी भावों में कोई बदलाव नहीं हुआ है। आज लगातार 370वां दिन है, जब देश में पेट्रोल और डीजल के दामों में कोई बदलाव नजर नहीं आ रहा है।
देश के 4 महानगरों में दिल्ली में पेट्रोल 96.72 और डीजल 89.62, मुंबई में पेट्रोल 106.31 और डीजल 94.27, कोलकाता में पेट्रोल 106.03 और डीजल 92.76 और चेन्नई में पेट्रोल 102.63 और डीजल 94.24 रुपए प्रति लीटर के भाव चल रहा है।
राजस्थान के गंगानगर और हनुमानगढ़ जिले में सबसे महंगा पेट्रोल और डीजल बिक रहा है। गंगानगर में पेट्रोल 113.48 रुपए प्रति लीटर तो डीजल 98.24 रुपए प्रति लीटर है, वहीं हनुमानगढ़ जिले में पेट्रोल 112.54 रुपए प्रति लीटर पहुंच और डीजल 97.39 रुपए लीटर के भाव बिक रहा है।
अंतरराष्ट्रीय बाजार में एकबार फिर कच्चे तेल के दामों में थोड़ी तेजी देखी जा रही है। डब्ल्यूटीआई क्रूड चढ़कर 74.20 डॉलर प्रति बैरल और ब्रेंट क्रूड 78.31 डॉलर प्रति बैरल के करीब पहुंच गई है। कच्चे तेल की कीमतें जुलाई 2008 के बाद इस साल मार्च में 140 डॉलर प्रति बैरल पहुंच गई थीं। इसके बाद भी देश में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में गिरावट देखने को नहीं मिली है।
हर दिन सुबह 6 बजे पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बदलाव होता है। सुबह 6 बजे से ही नए भाव लागू हो जाते हैं। पेट्रोल व डीजल के दाम में एक्साइज ड्यूटी, डीलर कमीशन, वैट और अन्य चीजें जोड़ने के बाद इसका दाम मूल भाव से लगभग दोगुना हो जाता है। यही कारण है कि पेट्रोल-डीजल के दाम इतने अधिक दिखाई देते हैं।