नई दिल्ली। कर्नाटक चुनाव के बाद से लगातार 8वें दिन पेट्रोल-डीजल की कीमतें बढ़ाई गई हैं। सोमवार को दिल्ली में पेट्रोल 76.57 रुपए हो गया है वहीं डीजल के भाव 67.82 रुपए पहुंच एघ है। 13 मई के बाद से अब तक दिल्ली में पेट्रोल 1.94 रुपए प्रति लीटर रुपए महंगा हो चुका है। पेट्रोल की कीमतों में लगातार वृद्धि जारी है। इससे पहले 14 सितंबर 2013 को दिल्ली में पेट्रोल 76.06 रुपए था। यहां डीजल पहले ही रिकॉर्ड तोड़ ऊंचाई पर पहुंच चुका है।
क्यों बढ़े दाम : कर्नाटक चुनाव के दौरान अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में बढ़ी, लेकिन चुनाव को देखते हुए सरकार ने इसके दाम बढ़ाने पर रोक लगा रखी थी। 14 मई के बाद इसकी कीमतें लगातार बढ़ रही हैं।