नई दिल्ली। पेट्रोलियम उत्पादों की कीमतें अब तक के उच्चतम के स्तर पर पहुंच जाने को लेकर कांग्रेस ने शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर फिर कटाक्ष किया और कहा कि कर्नाटक विधानसभा चुनाव के बाद पेट्रोल के दाम 11 रुपए बढ़ गए, लेकिन प्रधानमंत्री व्यायाम कर रहे हैं।
कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने प्रधानमंत्री मोदी पर तंज कसते हुए ट्वीट किया- 'कर्नाटक चुनाव के बाद रु. 11 बढ़े पेट्रोल के दाम। जनता परेशान, PM करें व्यायाम। उन्होंने कहा कि 40 रुपए का पेट्रोल रु. 85.65 में, बोलो क्या घालमेल? चार साल में कुछ न किया, मोदी सरकार हुई बुरी तरह फेल।' (भाषा)