देश की वाणिज्य नगरी मुंबई में उपभोक्ता को एक लीटर पेट्रोल के लिए 85.65 रुपए चुकाने पड़ रहे हैं। मुंबई में लोगों को दोनों ईंधन के लिए सबसे अधिक जेब ढीली करनी पड़ रही है। मुंबई में पेट्रोल की कीमत आज 36 पैसे और बढ़कर 85.65 रुपए प्रति लीटर पर पहुंच गई। जबकि डीजल 24 पैसे और महंगा हो गया है। एक लीटर डीजल 73.20 रुपए में मिल रहा है।
सरकार ने निकाला राहत का नया फार्मूला : केंद्र सरकार चाहती है कि पेट्रोल, डीजल को जीएसटी के दायरे में लाया जाए। पेट्रोलियम मंत्री धमेंद्र प्रधान ने राज्यों से कर की दरें घटाने की भी अपील की है। केंद्र जिन विकल्पों पर विचार कर रहा है उनमें तेल उत्पादक कंपनियों पर विंडफॉल टैक्स का भी विचार है। इसके तहत कच्चा तेल 70 डॉलर के ऊपर जाने पर पेट्रोल कंपनियों पर यह टैक्स लग जाएगा।