नई दिल्ली। सरकारी तेल कंपनियों ने पेट्रोल डीजल के नए भाव जारी कर दिए हैं। नए भावों के मुताबिक आज गुरुवार को राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पेट्रोल का दाम 95.41 रुपए प्रति लीटर है, वहीं डीजल 86.67 रुपए प्रति लीटर पर बिक रहा है। देश के सभी शहरों में आज भी पेट्रोल व डीजल के भाव स्थिर बने हुए हैं।
दिवाली के बाद से ही पेट्रोल डीजल के भाव में कोई परिवर्तन नहीं किया गया है। इस वक्त देशभर में सबसे सस्ता पेट्रोल पोर्ट ब्लेयर में बिक रहा है, जहां पेट्रोल 82.96 रुपए और डीजल 77.13 रुपए प्रति लीटर है। अगर देश के महानगरों की बात करें तो दिल्ली में पेट्रोल-डीजल सबसे सस्ता है।
दिल्ली में पेट्रोल 95.41 रुपए और डीजल 86.67 रुपए प्रति लीटर, मुंबई में 109.98 रुपए और डीजल 94.14 94.14 रुपए प्रति लीटर, चेन्नई में पेट्रोल 101.40 रुपए और डीजल 91.43 रुपए प्रति लीटर और कोलकाता पेट्रोल 104.67 रुपए और डीजल 89.79 रुपए प्रति लीटर, लखनऊ में पेट्रोल 95.28 रुपए और डीजल 86.80 रुपए प्रति लीटर, गांधीनगर में पेट्रोल 95.35 रुपए और डीजल 89.33 रुपए प्रति लीटर और पोर्ट ब्लेयर में पेट्रोल 82.96 रुपए और डीजल 77.13 रुपए प्रति के भाव रहा।