नई दिल्ली। अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दामों में नरमी के कारण घरेलू स्तर पर पेट्रोल और डीजल के दामों में बुधवार को लगातार 19वें दिन भी कोई घटबढ़ नहीं हुई। डीजल के दाम में अंतिम बार कटौती 2 अक्टूबर को हुई थी जबकि पेट्रोल की कीमत पिछले 29 दिन से स्थिर है। पेट्रोल की कीमत में आखिरी बार 22 सितंबर को 7 से 8 पैसे प्रति लीटर की गिरावट देखी गई थी।
अंतरराष्ट्रीय बाजार में हालांकि कच्चे तेल की कीमत में लगातार चौथे दिन भी नरमी देखने को मिली। अमेरिका और यूरोप में कोरोनावायरस की दूसरी लहर की वजह से मांग को लेकर चिंता है, वहीं लीबिया की आपूर्ति बढ़ने से भी कच्चा तेल नरम है। ब्रेंट के दाम 42 डॉलर प्रति बैरल के इर्द-गिर्द हैं।