2 दिन बाद पेट्रोल-डीजल के दाम स्‍थिर, जानिए क्या है टॉप 10 शहरों में दाम...

मंगलवार, 8 जून 2021 (07:58 IST)
नई दिल्ली। पेट्रोल-डीजल के दाम लगातार दो दिन की वृद्धि के बाद मंगलवार को रिकॉर्ड स्तर पर स्थिर रहे। मध्यप्रदेश और राजस्थान में पेट्रोल सबसे महंगा मिल रहा है। 10 ऐसे शहर जहां पेट्रोल की कीमत सबसे ज्यादा उनमें सभी मध्यप्रदेश और राजस्थान के हैं। देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में पेट्रोल 100 रुपए के पार हो चुका है।
 
अग्रणी तेल विपणन कंपनी इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन के अनुसार, राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 95.31 रुपए और डीजल की कीमत 86.22 रुपए प्रति लीटर पर अपरिवर्तित रही।
 
गत 04 मई से अब तक 20 दिन पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ाए गए हैं जबकि शेष 16 दिन कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया गया है। इस दौरान दिल्ली में पेट्रोल 4.91 रुपए तथा डीजल 5.49 रुपए महंगा हो चुका है।
 
मुंबई में एक लीटर पेट्रोल 101.52 रुपए और एक लीटर डीजल 93.58 रुपए का बिका। कोलकाता में पेट्रोल 95.28 रुपए और डीजल 89.07 रुपए प्रति लीटर पर रहा। चेन्नई में एक लीटर पेट्रोल 96.71 रुपए और एक लीटर डीजल 90.92 रुपए का मिला।
 
मध्यप्रदेश के अनूपपुर में पेट्रोल के दाम सबसे ज्यादा है। यहां एक लीटर पेट्रोल का मूल्य 105.46 रुपए है, जबकि राजस्थान का गंगानगर दूसरे स्थान पर है। यहां 105.33 रुपए प्रति लीटर के भाव से पेट्रोल बिक रहा है। मप्र के ही शहडोल में पेट्रोल के दाम गंगानगर से मात्र 1 पैसे कम यानी 105.32 हैं।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी