नई दिल्ली। अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमत करीब 120 डॉलर प्रति बैरल पर है। देश में तेल विपणन कंपनियों के शनिवार को पेट्रोल-डीजल की कीमतों में कोई परिवर्तन ना करने से इनके दाम लगातार छह दिनों से स्थिर हैं। देश में सबसे महंगा पेट्रोल डीजल महाराष्ट्र के नांदेड़ में हैं। यहां पेट्रोल के दाम 113.47 रुपए प्रति लीटर है। राजस्थान के श्रीगंगानगर में एक लीटर पेट्रोल की कीमत 113.20 रुपए है। महाराष्ट्र के बीड में पेट्रोल 113.03 रुपए प्रति लीटर मिल रहा है।
इंडियन ऑयल की अधिसूचना के मुताबिक, दिल्ली में आज पेट्रोल का दाम 96.72 रुपए और डीजल का दाम 89.62 रुपए प्रति लीटर है, जबकि मुंबई में पेट्रोल और डीजल की कीमत क्रमशः 111.35 रुपए और 97.28 रुपए प्रति लीटर पर है।