मुद्रा बाजार में पाकिस्तानी रुपए पर दबाव तेजी से बढ़ रहा है। अब एक डॉलर की कीमत 200 पाकिस्तानी रुपए के बराबर पहुंच चुकी है। इस वजह से देश में पेट्रोल की कीमत 179.86, डीजल 174.15, केरोसीन ऑइल 155.55 रुपए तक पहुंच चुकी है।
38 वस्तुओं के आयात पर प्रतिबंध : पाकिस्तान को बड़े आर्थिक संकट से बचाने के लिए शहबाज शरीफ सरकार लगातार प्रयास कर रही है। अप्रैल में देश की कमान संभालने वाले शाहबाज ने आपात आर्थिक योजना लागू की है। इसके तहत फोन, शैंपू, पास्ता, कार, सूखे मेवे, फर्नीचर, घरेलू उपकरण, हथियार, मेकअप, सिगरेट आदि 38 गैरजरूरी व लग्जरी वस्तुओं के आयात पर पाबंदी लगाई गई है।