नए साल में सस्ता होगा पेट्रोल और डीजल, 10 रुपए तक घट सकते हैं दाम

शुक्रवार, 29 दिसंबर 2023 (12:23 IST)
Petrol Diesel news : मोदी सरकार महंगाई से परेशान लोगों को नए साल में बड़ी राहत देने की तैयारी कर रही है। माना जा रहा है कि 1 जनवरी को पेट्रोल डीजल के दाम 10 रुपए तक घटाए जा सकते हैं।
 
PMO, वित्त मंत्रालय और पेट्रोलियम मंत्रालय के उच्च अधिकारियों में हाल में हुई बैठक में पेट्रोल डीजल के दाम कम करने पर चर्चा हुई थी। इसका भार वित्त मंत्रालय, पेट्रोलियम मंत्रालय और तेल कंपनियां तीनों मिलकर उठाएंगे।
 
मीडिया खबरों के अनुसार, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खुद पेट्रोल डीजल में कटौती का ऐलान कर सकते हैं। अगर पेट्रोल डीजल के दाम 10 रुपए कम हो जाते हैं तो इससे देश में कई वस्तुओं के दाम घट सकते हैं।
 
नवंबर में थोक महंगाई दर बढ़ने पर हाल ही में रिजर्व बैंक ने चिंता जाहिर की थी। इसके बाद मोदी सरकार एक्शन में आ गई है। 2024 में देश में लोकसभा चुनाव भी होने हैं। ऐसे में सरकार महंगाई को लेकर कोई रिस्क नहीं लेना चाहती।
 
रिजर्व बैंक पहले ही महंगाई को कम करने के लिए ब्याज दरों में 2.50 फीसदी का इजाफा कर चुकी है। साथ ही खाद्य महंगाई को कम करने के लिए सरकार पहले से कई तरह के कदम उठा रही है। गेहूं, चावल की खुले बाजार में बिक्री, 25 रुपए किलो की दर से भारत चावल की बिक्री से महंगाई को थामने के प्रयास किए जा रहे हैं।
 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी