PMO, वित्त मंत्रालय और पेट्रोलियम मंत्रालय के उच्च अधिकारियों में हाल में हुई बैठक में पेट्रोल डीजल के दाम कम करने पर चर्चा हुई थी। इसका भार वित्त मंत्रालय, पेट्रोलियम मंत्रालय और तेल कंपनियां तीनों मिलकर उठाएंगे।
रिजर्व बैंक पहले ही महंगाई को कम करने के लिए ब्याज दरों में 2.50 फीसदी का इजाफा कर चुकी है। साथ ही खाद्य महंगाई को कम करने के लिए सरकार पहले से कई तरह के कदम उठा रही है। गेहूं, चावल की खुले बाजार में बिक्री, 25 रुपए किलो की दर से भारत चावल की बिक्री से महंगाई को थामने के प्रयास किए जा रहे हैं।