Petrol Price Today: पेट्रोल की कीमत पूरे देश में रही स्थिर, जानिए 4 महानगरों में क्या हैं दाम

Webdunia
सोमवार, 13 दिसंबर 2021 (09:11 IST)
नई दिल्ली। पेट्रोल की कीमत सोमवार को भी पूरे देश में स्थिर रही, जबकि डीजल की कीमत आज भी भारत में अपरिवर्तित रही। पेट्रोल और डीजल के उत्पाद शुल्क में कमी के बाद से अब लगभग डेढ़ महीने से ईंधन की दरें स्थिर हैं।

ALSO READ: नितिन गडकरी ने खरीदी नई कार, चलाने के लिए नहीं पड़ती पेट्रोल, डीजल या CNG की जरूरत
 
केंद्र सरकार ने पिछले महीने की शुरुआत में घोषणा की थी कि वह पेट्रोल और डीजल पर करों में कटौती करेगी, ऐसे समय में जब उनकी कीमतें हर रोज नई ऊंचाई पर पहुंच रही थीं। इसके बाद भारत में पेट्रोल की कीमत में 5 रुपए प्रति लीटर की कमी की गई, जबकि डीजल की कीमत में 10 रुपए प्रति लीटर की कमी की गई।
 
देश के 4 महानगरों में राजधानी दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 103.97 रुपए प्रति लीटर और डीजल की कीमत 86.67 रुपए है। मुंबई में आज पेट्रोल के भाव 109.98 रुपए प्रति लीटर और डीजल 94.14 रुपए प्रति लीटर है। चेन्नई में एक लीटर पेट्रोल का भाव 101.40 रुपए और एक लीटर डीजल का भाव 91.43 रुपए है। कोलकाता में आज पेट्रोल 104.67 रुपए प्रति लीटर और डीजल 89.79 रुपए प्रति लीटर की दर से बिक रहा है।

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख