Joke with Narendra Modi's picture: दिल्ली पुलिस ने मध्य दिल्ली के कई हिस्सों में चस्पा भगोड़े कारोबारी नीरव मोदी (Nirav Modi) और विजय माल्या (Vijay Mallya) के साथ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Narendra Modi) की तस्वीर वाले पोस्टर के संबंध में प्राथमिकी दर्ज की। एक अधिकारी ने नई दिल्ली में बुधवार को यह जानकारी दी। पोस्टरों पर लिखा है 'मोदी का असली परिवार' और नीचे लिखा है 'भारतीय युवा कांग्रेस'।
अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ मामला दर्ज : पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि तुगलक रोड थाने में अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ दिल्ली संपत्ति विरूपण निवारण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है और पोस्टर हटा दिए गए हैं। उन्होंने बताया कि नई दिल्ली नगरपालिका परिषद के एक अधिकारी की शिकायत पर मंगलवार को मुकदमा दर्ज किया गया।
मोदी ने था कि 140 करोड़ भारतवासी उनके 'परिवार' हैं : मोदी ने सोमवार को कहा कि 140 करोड़ भारतवासी उनके 'परिवार' हैं। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने सोशल मीडिया पर 'मोदी का परिवार' अभियान शुरू कर अपने नेता का समर्थन किया है। भाजपा के कई नेताओं ने जैसे ही अपने सोशल मीडिया अकाउंट में 'मोदी का परिवार' लिखा, तभी कांग्रेस ने मंगलवार को सवाल किया कि क्या भगोड़े व्यवसायी नीरव मोदी और विजय माल्या भी इस परिवार का हिस्सा हैं?