प्रेमियों के जोड़े ने अपनी शादी को एक यादगार अनुभव बनाने के लिए माउंट एवरेस्ट पर पहुंचकर शादी की। आजकल बड़ी संख्या में लोग अपनी शादी को यादगार बनाने के लिए विचित्र तरीके अपनाते हैं और कैलिफोर्निया का ये जोड़ा इसका उदाहरण है। इसने माउंट एवरेस्ट पर शादी करके सबको चौंका देने वाले दम्पति ने सबसे पहले एक खास जगह को चुना।
कैलिफोर्निया के रहने वाले जेम्स सीसॉम (35) और एशले स्मिडर (32) इन दिनों काफी चर्चा में हैं। हाल ही में इन दोनों ने अपनी शादी को यादगार बनाने के लिए एक खास जगह का चयन किया। वह खास जगह माउंट एवरेस्ट थी। एवरेस्ट पर शादी रचाने के लिए खास तैयारियां की थीं। शादी की तस्वीरें क्लिक कराने के लिए एडवेंचर्स वेडिंग फोटोग्राफर चार्लेटन चर्चिल को भी साथ में ले गए थे। इस दौरान इन लोगों को करीब 14 हजार फुट की चढ़ाई चढ़नी पड़ी।
जेम्स एशले और चार्लेटन चर्चिल को यहां पर पहुंचने में करीब तीन सप्ताह का समय लगा। इसके बाद इन दोनों ने यहां पर शादी रचाई और बेहद शानदार तरीके से अपनी तस्वीरें क्लिक कराईं। ऐसे में उनकी ये तस्वीरें देखकर लोग हैरान हो गए। जेम्स और एशले चाहते थे कि उनकी शादी पारंपरिक ढंग से हटकर हो। लोग उसे देखकर हैरान हों और यह यादगार हो। इसके लिए प्लान करने में उन्हें करीब एक साल लग गया लेकिन वे अपने इस प्लान में वे सफल भी हुए।
तापमान की चुनौती : जेम्स और एशले का कहना है कि वहां तापमान बेहद ठंडा था। वे दोनों खुद को गर्म रखने की कोशिश कर रह रहे थे। इसके लिए गर्म कपड़ों के अलावा गर्म सूप, खाना व तरल पदार्थों का अधिक सेवन कर रहे थे। नवदम्पति के लिए यह वह समय था जबकि अपने शरीर को गर्म रखने के लिए ज्यादा से ज्यादा चल भी रहे थे। वहां पर उन्हें शादी करने, खाने-पीने व पैकिंग करने में करीब 1 घंटा 30 मिनट का समय लगा। इस दौरान वहां पर बर्फ से घिरा एवरेस्ट बेहद खूबसूरत लग रहा था।