कृषिमंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर ने शुक्रवार को राज्यसभा में एक प्रश्न के लिखित उत्तर में यह जानकारी दी। इस योजना का सबसे अधिक लाभ उत्तरप्रदेश के किसानों को मिला है, जहां 1 करोड़ 11 लाख 69 हजार 349 किसानों को पहली तथा 1 करोड़ 8 लाख 48 हजार 667 किसानों को दूसरी किस्त की राशि उनके बैंक खातों में भेज दी गई है।
पश्चिम बंगाल, दिल्ली, अरुणाचल प्रदेश, लक्षद्वीप, मेघालय और सिक्किम के किसी भी किसान को पीएम किसान योजना का लाभ नहीं मिला है। इस योजना का लाभ 14.50 करोड़ किसान परिवारों को दिया जाना है। (वार्ता)