मगहर में मोदी ने संत कबीर की मजार पर चढ़ाई चादर, योगी ने नहीं पहनी टोपी

Webdunia
गुरुवार, 28 जून 2018 (11:22 IST)
लखनऊ। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को उत्तर प्रदेश में संत कबीर की निर्वाण स्थली मगहर पहुंचे और उनकी मजार पर चादर चढ़ाई। 
 
मोदी कबीर की समाधि और मज़ार के दर्शन किए। उन्होंने कबीर की समाधि पर फूल चढ़ाए और उनकी मजार पर चादर चढ़ाई।
 
इससे पहले सीएम योगी मजार पर पीएम मोदी के दौरे से पहले तैयारियों का जायजा लेने पहुंचे तो इस दौरान मजार के एक मौलवी ने उन्हें टोपी पहनाने की कोशिश की, लेकिन योगी ने मौलवी का हाथ पकड़कर टोपी को दूर कर दिया।
 
उल्लेखनीय है कि इससे पहले साल 2011 में गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने तीन दिन के सद्भावना उपवास के दौरान एक मुस्लिम मौलाना की ओर से दी गई टोपी नहीं पहनी थी।
 
 
पीएम मोदी के मगहर दौरे को भाजपा के लोकसभा चुनाव के अभियान की शुरुआत के रूप में देखा जा रहा है। 
चित्र और वीडियो सौजन्य : ट्विटर

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख