66 वर्ष के हुए मोदी, राष्ट्रपति ने दी बधाई

शनिवार, 17 सितम्बर 2016 (11:59 IST)
नई दिल्ली। राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी, उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी और अन्य गणमान्य हस्तियों ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के 66वें जन्मदिन पर शनिवार को उन्हें बधाई दी।
 
मोदी ने फोन पर राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति से बधाई स्वीकार की। मोदी इस समय गुजरात में हैं। यहां दौरे पर आए नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल ने भी उन्हें फोन पर बधाई दी। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि प्रधान न्यायाधीश टीएस ठाकुर ने गांधीनगर में राजभवन में मोदी से व्यक्तिगत मुलाकात करके उन्हें बधाई दी।
 
राष्ट्रपति मुखर्जी ने ट्वीट करके कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के 67वें जन्मदिन पर उन्हें मेरी बधाई और शुभकामनाएं। उन्होंने एक अन्य ट्वीट में कहा कि आज का दिन हमारे देश और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जीवन में और अधिक उपलब्धियों वाले साल की शुरुआत करे। ईश्वर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को अच्छा स्वास्थ्य, खुशहाली और आने वाले कई वर्षों तक राष्ट्र की सेवा करने का आशीर्वाद दे। 
 
राष्ट्रपति के ट्वीट पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए प्रधानमंत्री ने ट्वीट किया कि मैं जन्मदिन की शुभकामनाएं देने के लिए माननीय राष्ट्रपतिजी को धन्यवाद देता हूं। वेनुजुएला के दौरे पर गए उपराष्ट्रपति ने भी मोदी को बधाई दी।
 
उपराष्ट्रपति की बधाई पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए प्रधानमंत्री ने ट्वीट किया कि उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी की शुभकामनाओं के लिए मैं उनका आभार व्यक्त करता हूं। मोदी ने प्रधान न्यायाधीश ठाकुर को भी बधाई देने के लिए धन्यवाद दिया।
 
उन्होंने ट्वीट किया कि प्रधान न्यायाधीश ठाकुर से मुलाकात हुई। उनकी शुभकामनाओं के लिए मैं उन्हें धन्यवाद देता हूं। गांधीनगर में मोदी ने अपनी मां हीरा बा से मुलाकात की और उनका आशीर्वाद लिया। वे यहां राज्य की राजधानी के रायसीना इलाके में स्थित अपने भाई पंकज मोदी के आवास पर पहुंचे, जहां उनकी 97 वर्षीय मां रहती हैं। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें