NDA सांसदों ने किया पीएम मोदी का सम्मान, ऑपरेशन सिंदूर पर प्रस्ताव भी पास

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

मंगलवार, 5 अगस्त 2025 (10:47 IST)
PM Modi news in hindi : राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) के संसदीय दल ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत पहलगाम आतंकवादी हमले पर उनकी सरकार की कड़ी प्रतिक्रिया के लिए मंगलवार को सम्मानित किया। बैठक में ऑपरेशन सिंदूर पर प्रस्ताव भी पास हुआ।
 
भाजपा के नेतृत्व वाले सत्तारूढ़ गठबंधन के सांसदों की जून 2024 में सरकार बनने के बाद से संसद के सत्रों के दौरान इस तरह की यह दूसरी बैठक है। ‘भारत माता की जय’ के नारों के बीच भाजपा और उसके सहयोगी दलों के वरिष्ठ नेताओं ने प्रधानमंत्री मोदी का सम्मान किया। बैठक में पहलगाम हमले में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि भी दी गई।
 
इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि सेना का सम्मान हमें देश को बताना होगा। उन्होंने सांसदों से घर घर तिरंगा अभियान मनाने को कहा। पीएम मोदी ने कहा कि विपक्ष SIR पर गुमराह कर रहा है। देश की जनता सब देख रही है। 
 
सरकार का कहना है कि 22 अप्रैल को पहलगाम हमले के बाद पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर और पाकिस्तान में आतंकवादी ठिकानों पर सैन्य हमले से पड़ोसी देश घुटने टेकने पर मजबूर हो गया।
 
बैठक में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा आदि भी मौजूद थे।
edited by : Nrapendra Gupta

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी