भाजपा अध्यक्ष जे पी नड्डा ने तालियों की गड़गड़ाहट के बीच प्रधानमंत्री को माला पहनाकर उनका स्वागत किया। बैठक में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, राज्यसभा में सदन के नेता पीयूष गोयल सहित कई केंद्रीय मंत्री और पार्टी के सांसद मौजूद थे।
इस अवसर तक पीएम मोदी ने कहा कि 3 राज्यों में जीत टीम स्पिरिट की है। सभी लोगों के प्रयासों से हम जीते हैं। सभी की जयकार होनी चाहिए। हमारी जाति युवा, गरीबी, किसान और महिला की है।
विधानसभा चुनावों में भाजपा ने मध्य प्रदेश में अपनी सत्ता बरकरार रखी वहीं कांग्रेस को राजस्थान और छत्तीसगढ़ की सत्ता से बाहर कर दिया। तेलंगाना में भी पार्टी ने अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया। अब सभी को इस बात का इंतजार है कि तीनों राज्यों में मुख्यमंत्री कौन होगा और इसका ऐलान कब किया जाएगा?
Edited by : Nrapendra Gupta