गोरखपुर में पीएम मोदी...

शुक्रवार, 22 जुलाई 2016 (12:55 IST)
गोरखपुर। गाली विवाद के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज गोरखपुर में एक रैली को संबोधित करेंगे। रैली से जुड़ी हर जानकारी... 


 
* सिर्फ विकासवाद से ही लोगों का भला होगा। 
* जातिवाद के जहर से यूपी का भला नहीं होगा। 
* आपने हर किसी की झोली भरी, आपकी झोली भरी क्या? 
* लखनऊ में भी आपके लिए दौड़ने वाली सरकार चाहिए। * यूपी में पर्यटन की अपार संभावनाएं हैं। 
* अच्छी सड़कें बनेंगी तो पर्यटक भी आएंगे। 

* गोरखपुर में बनेगा एम्स। लोगों को मिलेगा बेहतर इलाज। 
* 1000 करोड़ रुपए की लागत से 700 बिस्तरों का अस्पताल बनेगा। 
* हम बचपन को मरने नहीं देंगे। 
* उत्तर प्रदेश के लिए केन्द्र सरकार स्वास्थ्य सेवाओं के लिए 7000 करोड़ रुपए बजट में आवंटित कर दिए गए हैं। * यूपी सरकार केन्द्र सिर्फ 2850 करोड़ रुपए ही ले पाई है। इस सरकार में काम करने की क्षमता नहीं है। 

* गैस से यूरिया बनाया जाएगा। इससे यूरिया बनाने में खर्च कम आएगा। 
* गोरखपुर के हर घर में पाइपलाइन से गैस पहुंचेगी। 
* किसान के जीवन में बदलाव के लिए काम कर रही है सरकार।

* किसानों के लिए फसल बीमा योजना लागू की। सरकार को किसानों की भलाई की चिंता है। 
* गन्ना किसानों के हजारों करोड़ बकाए में से अब सिर्फ 175 करोड़ रुपए ही बकाया है। गन्ना किसानों को 93 फीसदी भुगतान हुआ।

* हमने यूरिया की कालाबाजारी रोकी। यूरिया की नीम कोटिंग करवाई।
* पहले यूरिया किसानों को पहुंचता ही नहीं था। 
* भाजपा की सरकार के कार्यकाल में पहली बार यूरिया के दाम घटे हैं। हमने प्रति टन 5000 रुपए यूरिया पर घटाए हैं। 
* सब्जी के दाम बढ़ने पर सरकार की आलोचना शुरू हो जाती है, लेकिन किसानों की चिंता किसी को नहीं होती। 
 



 
* पूर्वी भारत के किसानों के साथ अन्याय हुआ। 
* पूर्वी भारत को आगे बढ़ाना है तो हमें क्रांतिकारी रूप से आगे बढ़ना पड़ेगा। 
* पूर्वी और पश्चिम भारत विकास के दो पहिए है और दोनों को ही मजबूत बनाना है। 
* पीएम मोदी ने की योगी आदित्यनाथ की तारीफ।
* किसानों को पर्याप्त यूरिया उपलब्ध कराया जाएगा साथ ही बंद पड़े उर्वरक कारखानों को शुरू किया जाएगा। 
 
नरेन्द्र मोदी ने गोरखपुर में बंद पड़े खाद कारखाने में शुरू किया। 
* 26 साल से बंद पड़ा कारखाना फिर शुरू हुआ। इसका श्रेय यहां की जनता को ही जाता है।
* जनता से किए गए वादे पूरे करने आया हूं। 
* यूपी की जनता ने मुझे चुनकर दिल्ली भेजा, इसीलिए काम हो रहे हैं। 
* दिल्ली में वर्तमान में आपकी ही सरकार है। 
* आपके मजबूत सांसद मुझे सोने नहीं देते।

* प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने संत परम्परा को अद्वितीय बताते हुए आज कहा कि इसी से समाज का कल्याण हो रहा है। 
* मोदी ने यहां गोरक्षनाथ मंदिर परिसर में गोरक्षपीठाधीश्वर रहे महन्त अवैद्यनाथ की प्रतिमा का अनावरण करने के बाद कहा कि हम सबके प्रेरणास्रोत रहे परमपूज्य अवैद्यनाथ से उन्होंने कई व्यवस्थाओं की बारीकियां सीखी थीं।
* उन्होंने गोरक्षनाथ को एक महान परम्परा बताते हुए कहा कि यह परम्परा सिर्फ व्यक्ति की उन्नति के बारे में ही नहीं सोचता बल्कि समाज को आगे ले जाने के लक्ष्य को लेकर चल रहा है।
* उन्होंने कहा कि कई बार परम्पराओं के दीर्घकालिक हो जाने पर कुछ कमियां आनी शुरु हो जाती हैं लेकिन परम्पराओं के नियमों का पालन किया जाता है तो उन्हें परिस्थितियों के दबाव से मुक्त रखा जा सकता है।
* उन्होंने रहस्योद्घाटन किया कि राजनीति में आने से पहले ही उनका अवैद्यनाथ से सम्पर्क था। परम्पराओं को कैसे व्यवस्थित रखा जाय यह जानकारी उनमें कूट कूटकर भरी थी।
* प्रधानमंत्री ने कहा कि लोकतांत्रिक ढांचे में बैठकर महन्त अवैद्यनाथ जी ने सामाजिक चेतना को जगाया और अब उनके शिष्य सांसद योगी आदित्यनाथ आगे बढ़ा रहे हैं। 
 
* मोदी ने महंत अवैधनाथ की प्रतिमा का अनावरण किया।
* पीएम मोदी ने गोरखनाथ मंदिर में पूजा की। 
* प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गोरखपुर पहुंचे।
* वे यहां फर्टिलाइजर कारखाने का शिलान्यास भी करेंगे। 
* इसके बाद मोदी एम्स की आधारशीला रखेंगे।
* गोरखनाथ मंदिर के दिग्विजय नाथ स्मृति सभागार में वह संतों के सम्मेलन को सम्बोधित भी करेंगे। 
* पीएम मोदी गोरखनाथ मंदिर के कार्यक्रम में शिरकत करेंगे। 
* मोदी सुबह 11:10 पर गोरखपुर पहुंचेंगे। 

वेबदुनिया पर पढ़ें