-आज किसान स्वीट कॉर्न और बेबी कॉर्न की खेती से, ढ़ाई से तीन लाख प्रति एकड़ सालाना कमाई कर रहे हैं। टमाटर, खीरा, शिमला मिर्च आदि का उत्पादन कर हर वर्ष प्रति एकड़ 10 से 12 लाख रुपए की कमाई कर रहे हैं।
इन किसानों के अपने फल - सब्जियों को कहीं पर भी, किसी को भी बेचने की ताकत है और ये ताकत ही उनकी इस प्रगति का आधार है।
-3-4 साल पहले ही महाराष्ट्र में फल और सब्जियों को APMC के दायरे से बाहर किया गया था। इस बदलाव ने महाराष्ट्र के फल और सब्जी उगाने वाले किसानों की स्थिति बदली है।
-ग्रामीण युवा, सीधे बाज़ार में, खेती और बिक्री की प्रक्रिया में शामिल होते हैं।