शिर्डी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को शिर्डी के साईं मंदिर पहुंचकर साईं बाबा के दर्शन किए। शिर्डी में साईं शताब्दी महोत्सव मनाया जा रहा है। मोदी ने शिर्डी में विशेष पूजा की और बाबा की आरती की, उनके नाम का चांदी का सिक्का जारी किया।
पूजा के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने यहां नए भवन, 159 करोड़ रुपए की लागत से विशाल शैक्षणिक भवन, ताराघर, मोम संग्रहालय, साईं उद्यान और थीम पार्क समेत प्रमुख परियोजनाओं का भूमिपूजन किया।