इस बीच सबरीमाला के मुख्य पुजारी कंदारारू राजीवरु ने मंदिर को बंद करने की धमकी दी है। उन्होंने कहा कि अगर कोई भी महिला मंदिर में घुसी तो हम पूजा रोक देंगे। हम मंदिर बंद करके चाभी अपने साथ ले जाएंगे। भक्तों की भावनाओं को हल्के में नहीं लिया जाना चाहिए। हम भक्तों के साथ हैं।