नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज लालकिले की प्राचीर से 9वीं बार राष्ट्रीय ध्वज फहराया और राष्ट्र के नाम संबोधन शुरू किया। अब तक पीएम मोदी लालकिले से डेढ़ घंटे तक की अवधि का लंबा भाषण दे चुके हैं, इसलिए हर किसी के मन में यह सवाल था कि क्या इस बार फिर मोदी लंबे भाषण का रिकॉर्ड बनाएंगे।