Independence Day 2022 : PM मोदी ने 2047 के लिए दिलवाए 5 संकल्प, परिवारवाद और भ्रष्टाचार पर प्रहार, जानिए भाषण की 10 खास बातें
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को कहा कि आजादी का 76वां स्वतंत्रता दिवस एक ऐतिहासिक दिन है और यह एक पुण्य पड़ाव, एक नई राह, एक नए संकल्प और नए सामर्थ्य के साथ कदम बढ़ाने का शुभ अवसर है। पीएम मोदी के भाषण की 10 खास बातें-
1. पीएम मोदी के पांच संकल्प : प्रधानमंत्री मोदी ने 2047 के लिए देशवासियों को पांच प्रण दिलवाए- विकसित भारत बनाना, दासता के किसी भी रूप को दूर करना, विरासत पर गर्व करना, एकता बनाए रखना और अपने कर्तव्यों को पूर्ण करना है।
2. नारी का सम्मान : पीएम मोदी ने आगे कहा कि, हम वो हैं जिसे जीव में भी शिव देखते हैं, हम वो लोग हैं जो नर में नारायण देखते हैं, हम वो लोग हैं जो नारी को नारायणी कहते हैं, हम वो लोग हैं जो पौधे में परमात्मा देखते हैं... ये हमारा सामर्थ्य है, जब विश्व के सामने खुद गर्व करेंगे तो दुनिया करेगी। किसी न किसी कारण से हमारे अंदर विकृति आई है। हम नारी का अपमान करते हैं। क्या हम स्वभाव से, संस्कार रोजमर्रा की जिंदगी में नारी को अपमानित करने वाली बात से मुक्ति का संकल्प ले सकते हैं। नारी का गौरव राष्ट्र के सपने पूरे करने में बहुत बड़ी पूंजी बनने वाला है।