दर्शकों ने बजाईं तालियां : मोदी को दीप प्रज्वलित करके समारोह की शुरुआत करनी थी, लेकिन उन्होंने समारोह की स्वागत समिति के अध्यक्ष पवार से भी दीप प्रज्वलन में शामिल होने का आग्रह किया। बाद में, जब पवार अपना भाषण समाप्त करके मोदी के बगल वाली सीट पर बैठने के लिए पहुंचे, तो प्रधानमंत्री ने 84 वर्षीय नेता को बैठने में मदद की और स्वयं बोतल से गिलास में भरकर उन्हें पानी पीने को दिया। प्रधानमंत्री की इस व्यवहार पर दर्शकों ने तालियां बजाईं।
ALSO READ: RSS ने मुझे देश के लिए जीने की प्रेरणा दी है : मोदी