शिवकुमार स्वामी को दी श्रद्धांजलि : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सिद्ध गंगा मठ के शिवकुमार स्वामीजी को अब्दुल कलाम की कविता के जरिए श्रद्धांजलि दी। 21 जनवरी को हुआ था स्वामीजी का निधन। उन्होंने कहा कि स्वामी जी के जीवन में यह प्राथमिकता रहती थी कि लोगों को भोजन, आश्रय, शिक्षा और आध्यात्मिक ज्ञान मिले तथा किसानों का हर तरह से कल्याण हो। सिद्धगंगा मठ नियमित रूप से पशु और कृषि मेलों का भी आयोजन करता था।