मुंबई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस पर हमला करते हुए मंगलवार को कहा कि जिस पार्टी ने सत्ता सुख के लिए आपातकाल के दौरान देश को बड़े कारागार में तब्दील कर दिया हो और संविधान को कुचल डाला हो, वही दल आज भय फैला रहा है कि मोदी संविधान खत्म कर देगा।
देश में आपातकाल लागू करने की 43वीं वर्षगांठ पर यहां के बिरला मातोश्री ऑडिटोरियम में आयोजित कार्यक्रम में कहा कि देश में कांग्रेस और विशेषकर एक परिवार को जब अपनी कुर्सी पर खतरा मंडराने लगा तो उन्होंने देश पर खतरा बता दिया और कहा कि देश तबाह होने वाला है और इसे हम ही बचा सकते हैं। उन्होंने कहा कि एक परिवार के लिए इस देश की न्यायपालिका की गरिमा पर भी चोट की गई और कांग्रेस की इस मानसिकता में आज भी अंतर नजर नहीं आता।