ग्लोबल लीडर्स में पीएम मोदी सबसे लोकप्रिय, 22 दिग्गजों को पछाड़कर बने नंबर 1

शुक्रवार, 3 फ़रवरी 2023 (14:24 IST)
वॉशिंगटन। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोकप्रियता के मामले में 22 देशों के दिग्‍गज नेताओं को पछाड़ दिया है। वे दुनिया के सबसे लोकप्रिय लीडर बन गए हैं। ताजा सर्वेक्षण में पीएम मोदी को वयस्‍क आबादी में 78 फीसदी अप्रूवल रेटिंग मिली है।
 
'मॉर्निंग कंसल्ट' द्वारा जारी इस सूची में पीएम मोदी के बाद मेक्सिको के राष्‍ट्रपति लोपेज ओब्राडोर और स्विटजरलैंड के राष्‍ट्रपति अलैन बेरसेट का नंबर हैं। सर्वेक्षण में कहा गया है कि सितंबर 2021 के बाद पीएम मोदी की लोकप्रियता लगातार बढ़ती ही जा रही है।
 
ऑस्‍ट्रेलिया के पीएम एंथनी अल्‍बानीज को 58 प्रतिशत रेटिंग के साथ चौथे और ब्राजील के राष्‍ट्रपति लूला डी सिल्‍वा को 50 फीसदी रेटिंग के साथ 5वें स्‍थान पर है।
 
अमेरिकी राष्‍ट्रपति जो बाइडन, ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक, फ्रांस के राष्‍ट्रपति इमैनुअल मैक्रां टॉप 5 लोकप्रिय नेताओं में नहीं है। बाइडन को 40 फीसदी ही अप्रूवल रेटिंग मिली है और वे लोकप्रिय नेताओं की लिस्‍ट में 7वें नंबर पर हैं। ऋषि सुनक को मात्र 30 प्रतिशत रेटिंग मिली है।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी