योग दिवस पर लखनऊ में पीएम मोदी...

बुधवार, 21 जून 2017 (06:13 IST)
लखनऊ। भारत सहित विश्व के 150 देशों में अंतरराष्‍ट्रीय योग दिवस को बड़े ही धूमधाम से मनाया जा रहा है। मुख्य आयोजन इस बार लखनऊ में हुआ। अंतरराष्‍ट्रीय योग दिवस से जुड़ी हर जानकारी...

* योगी के साथ 100 दिव्यांगों ने भी किया योग।
* इस अवसर पर उष्ट्रासन, दंडासन, त्रिकोणासन, स्कंदासन, वज्रासन समेत कई आसनों का अभ्यास किया गया।
* मोदी के साथ हजारों लोगों ने किया योग। 
* इसके बाद मोदी ने कई योग क्रियाओं का अभ्यास किया। 
* मोदी ने सबसे पहले किया चालन क्रिया का अभ्यास। 
* योग दिवस पर योग कर रहे हैं मोदी। 
* भाषण के बाद मोदी योग के लिए जनता के बीच पहुंचे। 

* योग दिवस पर प्रधानमंत्री मोदी ने कहा...
- योग जन-जन और घर-घर का हिस्सा बन रहा है।
- विश्व के अनेक देश जो न हमारी संस्कृति को जानते हैं, लेकिन योग से जुड़े हैं।
- अंतरराष्ट्रीय स्तर पर योग को मान्यता देने के बाद से लगातार इसके प्रति लोगों की दिलचस्पी बढ़ी है।
- जैसा खाने में नमक का महत्व, वैसा ही जीवन में योग का।  
- पिछले साल यूनेस्को ने योग को मानव संस्कृति की विरासत के रूप में मान्यता दी।  
- पहले लोग खुद योग करते थे, अब प्रशिक्षित तरह से योग होता है। 
- योग के बाजार में भारतीयों की सबसे ज्यादा मांग। 
- बारिश आने पर योग की चटाई का उपयोग हो सकता है। 
- बारिश में जिस तरह आप डटे वो योग की शक्ति।
- योग स्वयं भी व्यक्ति से समस्ती तक की यात्रा। 
- स्वस्थ मन से जीने की कला मिलती है।  
 
* पीएम मोदी से पहले सीएम योगी ने कहा... 
- मौसम की परेशानी के बाद भी लोगों का हौसला सराहनीय। 
- पीएम मोदी की वजह से ही यूपी को इतना बड़ा आयोजन मिला।
- रमाबाई ने डॉ. भीमराव अंबेडकर को उच्च शिक्षा के लिए प्रोत्साहित किया। 
- यह कार्यक्रम रमाबाई अंबेडकर मैदान में हो रहा है। 
- आदरणीय प्रधानमंत्री का प्रदेश की जनता की ओर से आभार। 

* मोदी मंच पर पहुंचे, मंच पर मोदी से योगी भी मौजूद। 
* लखनऊ में बारिश थमी, कुछ ही देर में मंच पर आएंगे मोदी। 
* लखनऊ में तेज बारिश। 
* मोदी कुछ ही देर में लखनऊ में करेंगे योग। 
* मोदी आयोजन में हिस्सा लेने के लिए मंगलवार को ही लखनऊ पहुंच चुके हैं। बुधवार को मोदी करीब 55,000 लोगों के साथ विभिन्न योग करेंगे।
* वहीं दूसरी ओर एनडीए की तरफ से राष्ट्रपति के उम्मीदवार रामनाथ कोविंद ने दिल्ली में केंद्रीय मंत्री वेंकैया नायडू के साथ योग किया।
* अहमदाबाद में बाबा रामदेव ने भाजपा अध्यक्ष अमित शाह के साथ किया योग।
* लद्दाख में आईटीबीपी के जवानों ने किया योग। 

वेबदुनिया पर पढ़ें