आयोग ने एक शिकायत पर कार्रवाई करते हुए कैबिनेट सचिव पी के सिन्हा से कहा, 'प्रधानमंत्री और मंत्रियों की तस्वीर लगाना आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन है और इस कारण आधिकारिक वेबसाइट से तस्वीरों को तत्काल हटाया जाना चाहिए। आयोग यह जानना चाहता है कि ऐसा पहले क्यों नहीं किया गया जबकि आदर्श आचार संहिता चार जनवरी से लागू है।'