प्रधानमंत्री ने कहा कि हमने 26/11 को लेकर सभी सूची, टेप आदि दे दिये, वे अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई कर सकते हैं और उसे हमें सौंप सकते हैं, हम कानूनी कदम उठाएंगे। जैश-ए-मोहम्मद ने इसे स्पष्ट रूप से कहा कि हां, हमने यह किया है और तब भी आप (पाकिस्तान) कार्रवाई नहीं करते हैं।
कांग्रेस पर कटाक्ष करते हुए उन्होंने कहा कि कांग्रेस की पिछली सभी सरकारों के लिए रक्षा सौदे एटीएम की तरह हुआ करते थे। उन्होंने कहा कि वे कल्पना नहीं कर सकते कि रक्षा सौदे पारदर्शिता के साथ किए जा सकते हैं। प्रधानमंत्री ने कहा कि उनकी सरकार रक्षा सौदों पर सरकार से सरकार के समझौते के स्तर पर काम करेगी ताकि इसमें पारदर्शिता बनी रहे। (वार्ता)