T20 वर्ल्ड कप में जीत से खुश हुए पीएम मोदी, टीम इंडिया से कही यह बात

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

रविवार, 30 जून 2024 (10:40 IST)
India wins T20 world cup : टी 20 वर्ल्ड कप जीतने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने टीम इंडिया से फोन पर बात की और उन्हें जीत की बधाई दी। इस दौरान उन्होंने विराट कोहली, जसप्रीत बुमराह, हार्दिक पांड्या और सूर्यकुमार यादव की प्रशंसा की। ALSO READ: टीम इंडिया ने जीता T20 वर्ल्ड कप, देश में रातभर जश्न
 
पीएम मोदी ने टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा और उनकी टीम को टी 20 वर्ल्ड कप जीतने के फोन किया और उन्हें जीत की बधाई दी। इस दौरान उन्होंने टीम के कोच राहुल द्रविड़ को भी भारतीय क्रिकेट में उनके योगदान के लिए धन्यवाद दिया।

PM Narendra Modi spoke to the Indian Cricket Team on the phone today and congratulated the entire team. He congratulated Rohit Sharma for his splendid captaincy and appreciated his T20 career. He lauded Virat Kohli for his innings in the final as well as his contribution to… pic.twitter.com/hoDgWVt8Cj

— ANI (@ANI) June 30, 2024
प्रधानमंत्री ने रोहित शर्मा को उनकी शानदार कप्तानी के लिए बधाई दी और उनके टी20 करियर की सराहना की। उन्होंने फाइनल में विराट कोहली की पारी के साथ ही भारतीय क्रिकेट में उनके योगदान की भी सराहना की।
 
उन्होंने जसप्रीत बुमराह और हार्दिक पांड्या की गेंदबाजी और सूर्यकुमार यादव की शानदार कैच के लिए भी सराहना की। ALSO READ: 17 साल बाद भारत बना फिर बना T20I का शहंशाह, हार के मुंह से जीत छीनी दक्षिण अफ्रीका से

इससे पहले प्रधानमंत्री ने सोशल मीडिया मंच 'एक्स' पर एक पोस्ट में कहा, चैंपियंस! हमारी टीम शानदार अंदाज में टी-20 विश्व कप लेकर आई है। हमें भारतीय क्रिकेट टीम पर गर्व है। उन्होंने उस रोमांचक मैच को ऐतिहासिक बताया जिसमें भारत ने दृढ़ निश्चयी दक्षिण अफ्रीकी टीम को मात दी। प्रधानमंत्री ने कहा कि 140 करोड़ से अधिक भारतीय हमारे सभी क्रिकेटर्स के प्रदर्शन पर गर्व महसूस कर रहे हैं।
 

CHAMPIONS!

Our team brings the T20 World Cup home in STYLE!

We are proud of the Indian Cricket Team.

This match was HISTORIC. pic.twitter.com/HhaKGwwEDt

— Narendra Modi (@narendramodi) June 29, 2024
नरेन्द्र मोदी ने कहा कि उन्होंने मैदान में कप जीता है और देश के हर गांवों और गलियों में करोड़ों भारतीयों का दिल जीता है। प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत ने पूरे टूर्नामेंट में एक भी मैच नहीं हारा है और यह कोई छोटी उपलब्धि नहीं है क्योंकि इसमें कई देशों की टीम ने हिस्सा लिया था।  
Edited by : Nrapendra Gupta

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी