PM Modi के बयान पर घमासान, केजरीवाल ने बताया झूठ, कांग्रेस ने कहा- बिना योजना के लॉकडाउन थोपा था

सोमवार, 7 फ़रवरी 2022 (22:18 IST)
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने श्रमिकों को लेकर संसद में दिल्ली की अरविंद केजरीवाल और महाराष्ट्र की कांग्रेस गठबंधन सरकार पर हमला बोला।

इसके बाद दोनों पार्टियों ने प्रधानमंत्री के बयान को झूठा करार दिया है। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने प्रधानमंत्री के बयान का वीडियो शेयर कर कहा कि प्रधानमंत्रीजी का यह बयान सरासर झूठ है।
 
दूसरी ओर कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि लॉकडाउन लगा मजदूरों व उनके परिवारों को बेहाली के भंवर में धकेलने वाले, ‘माफ़ी मांगने’ की बजाय मदद के लिए जुटे 'हाथ' पर सवाल खड़ा कर रहे हैं। 
ALSO READ: मजदूरों, कोरोना प्रभावित परिवारों से माफी मांगने की बजाय प्रधानमंत्री ने 'हंसी-ठिठोली' की : कांग्रेस
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट किया कि प्रधानमंत्रीजी का यह बयान सरासर झूठ है। देश उम्मीद करता है कि जिन लोगों ने कोरोना काल की पीड़ा को सहा, जिन लोगों ने अपनों को खोया, प्रधानमंत्रीजी उनके प्रति संवेदनशील होंगे। लोगों की पीड़ा पर राजनीति करना प्रधानमंत्रीजी को शोभा नहीं देता।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी