बिल गेट्स से बोले पीएम मोदी, भारत में डिजिटल विभाजन नहीं होने दूंगा

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

शुक्रवार, 29 मार्च 2024 (09:47 IST)
PM Narendra Modi talks with Bill Gates : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने माइक्रोसॉफ्ट के सह-संस्थापक बिल गेट्स के साथ बातचीत में कहा कि मैंने फैसला किया है कि मैं भारत में डिजिटल विभाजन नहीं होने दूंगा, डिजिटल बुनियादी ढांचे को गांवों तक लेकर जाएंगे।
ALSO READ: डराना-धमकाना कांग्रेस की संस्कृति, CJI को वकीलों की चिट्ठी पर बोले PM मोदी
 
बिल गेट्स के साथ बातचीत करते हुए PM मोदी ने कहा कि जब मैं दुनिया में डिजिटल डिवाइड की बात सुनता था तो सोचता था कि मैं अपने देश में ऐसा कुछ नहीं होने दूंगा।
 

जब मैं दुनिया में डिजिटल डिवाइड की बात सुनता था तो सोचता था कि मैं अपने देश में ऐसा कुछ नहीं होने दूंगा।

डिजिटल पब्लिक इंफ्रास्ट्रक्चर अपने आप में एक बड़ी जरूरत है।

महिलाएं तुरंत नई तकनीक को अपनाती हैं...मैंने 'नमो ड्रोन दीदी' योजना शुरू की है।

यह योजना बहुत सफलतापूर्वक चल… pic.twitter.com/ZFIwhOFe98

— BJP (@BJP4India) March 29, 2024
उन्होंने कहा कि डिजिटल पब्लिक इंफ्रास्ट्रक्चर अपने आप में एक बड़ी जरूरत है। महिलाएं तुरंत नई तकनीक को अपनाती हैं। मैंने 'नमो ड्रोन दीदी' योजना शुरू की है। यह योजना बहुत सफलतापूर्वक चल रही है। मैं इन दिनों उनसे बातचीत करता हूं, वे खुश हैं। वे कहती हैं कि हमें साइकिल चलाना नहीं आता था, अब हम ड्रोन उड़ा रही हैं, हम पायलट बन गई हैं।
 
पीएम मोदी ने बिल गेट्स से कहा कि AI का महत्व बहुत है और मैं तो कभी-कभी मजाक में कहता हूं कि हमारे यहां, भारत के बहुत से राज्यों में 'माँ' को आई भी बोलते हैं। अब मैं कहता हूं कि जब हमारे यहां बच्चा पैदा होता है तो आई भी बोलता है AI भी बोलता है। मैंने G20 में AI का बहुत उपयोग किया। मैंने G20 के परिसर में भाषा व्याख्या की व्यवस्था AI से की।
 
उन्होंने कहा कि अगर हम AI को एक मैजिक टूल के रूप में करेंगे तो बहुत बड़ा अन्याय होगा, AI का इस्तेमाल अपने आलसीपन को बचाने के लिए करता हूं तो ये गलत रास्ता है। मुझे तो चैटजीपीटी के साथ प्रतिस्पर्धा करनी चाहिए। मैं AI से आगे जाने की कोशिश करूंगा।
 
प्रधानमंत्री ने कहा कि उन्‍होंने 2 लाख आरोग्‍य मंदिर बनाए। हेल्‍थ सेक्‍टर और अस्‍पतालों को तकनीक से जोड़ा। साथ ही हमारा लक्ष्‍य 3 करोड़ लखपति दीदी बनाना है।
Edited by : Nrapendra Gupta 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी