नरेन्द्र मोदी का कांग्रेस पर तीखा हमला, न जाने कितनी तबाही की है...
सोमवार, 16 अक्टूबर 2017 (17:18 IST)
गांधीनगर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को गुजरात दौरे पर पहुंच रहे हैं। वे यहां गांधीनगर के पास भट गांव में 'गुजरात गौरव महासम्मेलन यात्रा' के समापन समारोह के अवसर पर करीब 7 साल भाजपा कार्यकताओं को संबोधित कर रहे हैं। भाषण के लाइव अपडेट्स...
* 8 नवंबर को कांग्रेस ब्लैकडे मनाएगी, जबकि मैं ब्लैक मनी से मुक्ति का पर्व मनाऊंगा।
* कांग्रेस जीएसटी पर गुमराह कर रही है।
* गांधी परिवार को गुजरात कांटे की तरह चुभता है।
* विकासवाद जीतने वाला है और वंशवाद हारने वाला है।
* गांधी परिवार को गुजरात कांटे की तरह चुभता है।
* कांग्रेस को एक ही चीज आती है और वह है भ्रष्टाचार।
* कांग्रेस जमानती पार्टी है।
* मां-बेटे (राहुल-सोनिया) दोनों ही जमानत पर हैं।
* मोदी की कांग्रेस को चुनौती, सामने आओ और विकास के मुद्दे पर चुनाव लड़ो।
* कांग्रेस का भाजपा से डरना स्वाभाविक है।
* 12 लाख करोड़ रुपए के प्रोजेक्टों मैंने प्रधानंमत्री बनने के बाद शुरू की गई।
* मेरी इच्छा है कि कभी कांग्रेस विकास के मुद्दे पर चुनाव लड़ने की कोशिश करे।
* कांग्रेस लोगों को बांटने का काम करती है। जातिवाद और सांप्रदायिकता का जहर फैलाती है यह पार्टी।
* विकास के नाम पर यह पार्टी कभी भी चुनाव लड़ने की हिम्मत नहीं जुटा पाती।
* कांग्रेस को गुजरात, वल्लभभाई पटेल, भाजपा, जनसंघ पसंद नहीं थे।
* कांग्रेस के 90 अधूरे बांधों का काम हम पूरा कर रहे हैं।
* कांग्रेस ने कभी हमें गांधीजी का हत्यारा, कभी शहरी पार्टी तो कभी उच्च वर्ण का है।
* उन्होंने हमें दलित और आदिवासियों की पार्टी की है।
* उनकी सारी बातों का जनता ने जवाब मार-ठोककर जवाब दे दिया।
* कांग्रेस पर परोक्ष प्रहार करते हुए कहा कि जब मैं मुख्यमंत्री था तो मुझे जेल में डालने की कोशिश की गई, मगर वे सफल नहीं हुए।
* अमित शाह को जेल में डालने की साजिश रची गई।
* इस पार्टी ने हमेशा गुजरात और गुजरातियों के प्रति द्वेष रखा है।
* नर्मदा योजना की कल्पना सरदार पटेल ने की इसीलिए इस योजना को पूरा नहीं होने दिया।
* सतयुग हो या कलयुग, जब भी यज्ञ होता है तो अड़चन डालने वाले भी सामने आ जाते हैं।
* यूपी चुनाव के मैन ऑफ द मैच रहे हैं अमित शाह।
* देश को सबसे ज्यादा नेता देने वाली पार्टी की सोच गिर गई है।
* गुजरात का विजयध्वज चारों तरफ लहरा रहा है।
* भारतीय जनता पार्टी के इतिहास में कार्यकर्ताओं की इतनी संख्या मैंने पहले कभी नहीं देखी।
* एक तरफ वंशवाद पर बढ़ी पार्टियां तो दूसरी तरफ संकल्पों और लक्ष्यों पर आधारित भारतीय जनता पार्टी
* लोकतंत्र में चुनाव एक यज्ञ होता है।
* चुनाव के यज्ञ में लोकतंत्र के सभी सिपाही
* अमित शाह को बधाई, देश के हर कोने में भाजपा का ध्वज फहराने में वे कामयाब हुए
* नरेन्द्र मोदी को याद आए गुजरात के पुराने दिन।
* मोदी ने कहा कभी किसी के स्कूटर पर, कभी बस तो कभी पैदल लोगों के साथ घूमा।
* पुराने चेहरों को देखकर बहुत अच्छा लग रहा है।
* संकट की घड़ी में गुजरात भाजपा के छोटे से छोटे भाजपा कार्यकर्ताओं ने जुल्म सहे हैं।
* मैं गुजरात के भाजपा कार्यकर्ताओं की ताकत को पहचानता हूं।
भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने कहा-
*नर्मदा योजना प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की वजह से पूरी हो पाई।
* कुछ नहीं कर पाने वाले राहुल गांधी हमसे हिसाब मांग रहे हैं।
* मुख्यमंत्री विजय रूपानी ने कहा कि गुजरात के किसानों का कर्ज माफ होगा।
* गुजरात कैबिनेट ने लिया किसानों की कर्ज माफी का फैसला।
* भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने गुजराती भाषा में सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि गुजरात की जनता हमेशा ही भाजपा को आशीर्वाद दिया है।
* नरेंद्र मोदी का भव्य स्वागत किया गया।
* प्रधानमंत्री को सुनने के लिए लाखों लोग जुटे, मंच पर नरेंद्र मोदी और भाजपा अध्यक्ष अमित शाह सहित कई वरिष्ठ भाजपा नेता विराजमान।
प्रधानमंत्री मोदी ने इस यात्रा से पहले रविवार को ट्वीट कर कहा कि दशकों तक भाजपा को आशीर्वाद देने के लिए वह गुजरात की जनता का नमन करते हैं। इतना ही नहीं प्रधानमंत्री ने अपने ट्वीट में कहा, 'हम हमेशा पूरी ताकत और जोश के साथ प्रत्येक गुजराती के सपनों को साकार करेंगे।'
एक अन्य ट्वीट में उन्होंने कहा, 'गुजरात गौरव यात्राएं जनशक्ति की भावना को प्रदर्शित करती है और विकास एवं सुशासन की राजनीति में गुजरात के दृढ़ विश्वास को दर्शाती हैं।'
गुजरात गौरव यात्रा के समापन अवसर पर प्रदेश भाजपा इस महासम्मेलन का आयोजन कर रही है। एक अक्टूबर को शुरू हुई इस 15 दिवसीय यात्रा में कई वरिष्ठ भाजपा नेताओं ने हिस्सा लिया। 4,471 किमी की यह यात्रा 149 विधानसभा क्षेत्रों से होकर गुजरी।
गौरतलब है कि गुजरात की 182 सदस्यीय विधानसभा के लिए इसी साल चुनाव होने हैं। पीएम मोदी के साथ ही राहुल गांधी भी लगातार गुजरात का दौरा कर रहे हैं।