विदेश मंत्रालय ने कहा, 'चीन के राष्ट्रपति के निमंत्रण पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 3 से 5 सितंबर के दौरान नौंवे ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने चीन के फजियान प्रांत के शियामेन क्षेत्र की यात्रा पर जाएंगे।'
चीन की यात्रा पूरी करने के बाद मोदी 5 से 7 सितंबर तक म्यामां की राजकीय यात्रा पर जाएंगे। वे म्यामांर के राष्ट्रपति यू थिन क्वा के निमंत्रण पर म्यामांर जा रहे हैं। यह प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की पहली द्विपक्षीय म्यामांर यात्रा होगी। इससे पहले वे 2014 में आसियान शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने म्यामां की राजधानी गए थे।