नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी यास चक्रवात से हुए जान और माल के नुकसान का जायजा लेने के लिए कल ओडिशा और बंगाल जाएंगे। वे पहले ओडिशा की राजधानी भुवनेश्वर पहुंचेंगे, जहां वे एक समीक्षा बैठक में शामिल होंगे।
अधिकारियों ने तैयारियों के विभिन्न पहलुओं, नुकसान के आंकलन और संबंधित मामलों पर एक विस्तृत प्रस्तुति दी। बंगाल की खाड़ी से उठे चक्रवाती तूफान यास ने बुधवार को ओडिसा पश्चिम बंगाल के सीमावर्ती इलाकों में जमकर तबाही मचाई।
मौसम विभाग के मुताबिक राज्य के कई इलाकों में आज भी इसका असर देखने को मिला। झारखंड में तेज बारिश हुई। सुंदरगढ़, देवगढ़, केंदुझार, झारसुगुड़ा और संबलपुर में भारी बारिश की चेतावनी दी गई है। भद्रक ज़िले के बासुदेवपुर में चक्रवात यास की वजह से रिहायशी इलाकों में पानी घुसा। ओडिसा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने तूफान से प्रभावित हुए क्षेत्रों का हवाई दौरा किया।