पीएम मोदी ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर अपनी पोस्ट में कहा, मैं 1.4 अरब भारतीयों के साथ दलाई लामा को उनके 90वें जन्मदिन पर हार्दिक शुभकामनाएं देता हूं। वह प्रेम, करुणा, धैर्य और नैतिक अनुशासन के शाश्वत प्रतीक हैं। प्रधानमंत्री ने अपने संदेश में कहा कि हम उनके अच्छे स्वास्थ्य और दीर्घायु होने की कामना करते हैं...।
क्या है दलाई लामा का असली नाम : दलाई लामा का असली नाम तेनज़िन ग्यात्सो (Tenzin Gyatso) है। इनका जन्म 6 जुलाई 1935 को तिब्बत के ताक्सेर नामक गांव में एक किसान परिवार में हुआ था। जानकारी अनुसार, जन्म के समय उनका नाम ल्हामो थोन्कप (Lhamo Thondup) रखा गया था। बाद में जब इन्हें 2 वर्ष की उम्र में 13वें दलाई लामा का पुनर्जन्म घोषित किया गया, तब इन्हें मठ में लाया गया और उनका नाम आधिकारिक रूप से तेनजिन ग्यात्सो रखा गया।