ब्रिटेन के महाराजा चार्ल्स को कैंसर, पीएम मोदी ने की शीघ्र स्वस्थ होने की कामना

Webdunia
मंगलवार, 6 फ़रवरी 2024 (11:34 IST)
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मंगलवार को ब्रिटेन के महाराजा चार्ल्स तृतीय के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की। चार्ल्स तृतीय कैंसर से पीड़ित पाए गए हैं।
 
लंदन स्थित ब्रिटेन के शाही परिवार के आधिकारिक निवास बकिंघम पैलेस ने सोमवार को एक बयान में बताया था कि चार्ल्स प्रोस्टेट ग्रंथि की हाल में हुई जांच के दौरान कैंसर से पीड़ित पाए गए। हालांकि यह नहीं बताया गया कि 75 वर्षीय चार्ल्स को किस प्रकार का कैंसर है। बयान में कहा कि उनका इलाज शुरू हो गया है और वह पूरी तरह सकारात्मक हैं।
 
इधर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा कि मैं, भारत के लोगों के साथ किंग चार्ल्स तृतीय के शीघ्र ठीक होने और अच्छे स्वास्थ्य की कामना करता हूं।
<

I join the people of India in wishing speedy recovery and good health to His Majesty King Charles III. https://t.co/86mKg9lE1q

— Narendra Modi (@narendramodi) February 6, 2024 >Edited by : Nrapendra Gupta

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख