PM Modi in Dwarka : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए गुजरात दौरे का दूसरा दिन बेहद खास रहा। उन्होंने स्कूबा डाइविंग कर समंदर में डूबी द्वारिका के दर्शन किए। इसके बाद उन्होंने अपने गृह राज्य को 52,000 करोड़ की परियोजना की सौगात दी।
Prime Minister @narendramodi's deep sea Dwarka Darshan
The Prime Minister went underwater, in the deep sea and prayed at the site where the submerged city of #Dwarka is
प्रधानमंत्री मोदी द्वारिकाधीश के दर्शन के बाद नौसेना के जवानों के साथ स्कूबा डाइव करने पहुंचे। वह गोमती घाट पर स्थित सुदामा सेतु पारकर पंचकुई बीच इलाके में पहुंचे। वहां से करीब 2 नॉटिकल मील दूर समुद्र में स्कूबा डाइव के लिए गए।
स्कूबा डाइविंग में ऑक्सिजन सिलेंडर के साथ खास किस्म का सूट पहनकर समंदर की गहराइयों में गोता लगाया जाता है।
उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री मोदी ने इससे पहले 5 जनवरी 2024 को लक्षद्वीप में भी समुद्र में डुबकी लगाई थी। हालांकि तब उन्होंने स्नॉर्कलिंग की थी। स्नॉर्कलिंग में खास मास्क लगाकर समुद्र की सतह पर ही तैराकी की जाती है।