Quad Summit: टोक्यो में लगेगा दिग्गजों का जमावड़ा, PM मोदी 24 मई को जाएंगे जापान, जो बाइडेन से करेंगे मुलाकात
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) 24 मई को टोक्यो (Tokyo) में (Quad) क्वाड नेताओं के तीसरे शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेंगे। इस बैठक में क्वाड नेताओं को हिंद-प्रशांत से जुड़े घटनाक्रम, साझा हितों से जुड़े समसामयिक वैश्विक मुद्दों पर विचारों के आदान-प्रदान का अवसर मिलेगा। विदेश मंत्रालय ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।
विदेश मंत्रालय के प्रवक्त अरिंदम बागची ने साप्ताहित प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि इस बैठक में प्रधानमंत्री मोदी के अलावा जापान के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा, अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन एवं आस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री हिस्सा लेंगे। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी, जापानी प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा और अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन के साथ द्विपक्षीय वार्ता भी करेंगे।
वाशिंगटन में सितंबर 2021 में क्वाड नेताओं ने उपस्थित होकर बैठक में हिस्सा लिया था जबकि मार्च 2022 में डिजिटल माध्यम से बैठक हुई थी। प्रवक्ता ने कहा कि असान्न क्वाड शिखर बैठक समूह के नेताओं को हिंद-प्रशांत से जुड़े घटनाक्रम, साझा हितों से जुड़े समसामयिक वैश्विक मुद्दों पर विचारों के आदान-प्रदान का अवसर प्रदान करेगी।