PM मोदी ने दी देशवासियों को बसंत पंचमी और सरस्वती पूजा की शुभकामनाएं

Webdunia
शनिवार, 5 फ़रवरी 2022 (12:23 IST)
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को बसंत पंचमी और सरस्वती पूजा के अवसर पर देशवासियों को शुभकामनाएं दीं और कामना की कि यह त्योहार सभी के जीवन में हर्षोल्लास लेकर आए।

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, सभी देशवासियों को बसंत पंचमी और सरस्वती पूजा की ढेरों शुभकामनाएं। मां शारदा की कृपा आप सभी पर बनी रहे और ऋतुराज बसंत हर किसी के जीवन में हर्षोल्लास लेकर आए।

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू ने भी शनिवार को वसंत ऋतु के आगमन के मौके पर ‘सरस्वती पूजा’ और ‘बसंत पंचमी’ के अवसर पर देश के लोगों को बधाई दी।

उल्लेखनीय है कि हर वर्ष माघ महीने की शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि को विद्या की देवी सरस्वती की पूजा की जाती है। इस दिन को बसंत पंचमी के नाम से भी जाना जाता है। बसंत पंचमी के त्योहार के साथ ही बसंत के मौसम की शुरुआत होती है।

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख