मोदी ने यहां लोकसभा और राज्यसभा सांसदों के लिए आयोजित दो दिवसीय 'अभ्यास वर्ग' के दौरान कहा कि वे कार्यकर्ताओं से अपना संपर्क बनाए रखें। सांसद सिर्फ चुनाव के समय ही नहीं, बल्कि पूरे कार्यकाल के दौरान कार्यकर्ताओं की बात सुनें। वे संसद सत्र के दौरान पूरी तैयारी करें और सदन की कार्यवाही में भागीदारी करें।
उन्होंने कहा कि भाजपा का विस्तार अपनी विचाराधारा और सोच के कारण हुई है न कि एक परिवार की विरासत के कारण। भाजपा सांसद संसद की कार्यवाही में सक्रिय हिस्सेदारी करें, कड़ी मेहनत करें। इस कार्यक्रम को पार्टी अध्यक्ष अमित शाह ने भी संबोधित किया।
अभ्यास वर्ग में सांसदों के संसद के बाहर और अंदर के आचरण, जनता से जुड़ने के उपाय, जनता के बीच रहकर उनके काम करते हुए पार्टी की विचारधारा को बढ़ाने तथा जनप्रतिनिधियों को अपने-अपने क्षेत्रों की समस्याओं को संसद में उठाने के तरीकों के बारे में जानकारी दी जाएगी।